Slider Image
Slider Image
Slider Image
मत भेद भले हो, पर मन भेद ना हो - आचार्य तुलसी खुशहाल ज़िन्दगी के लिए मानवता से प्रेम करो - आचार्य महाप्रज्ञ अपनी आलोचना का जवाब जुबान से नहीं, अपने महत्वपूर्ण कार्यो से दो - आचार्य महाश्रमण

तेरापंथ सभा, कोलकाता

संघ का गौरव, साधना का केंद्र

 

तेरापंथ सभा, कोलकाता अखिल भारतीय
तेरापंथ महासभा की एक सक्रिय एवं प्रतिष्ठित इकाई है। इसका उद्देश्य जैन दर्शन का
प्रचार-प्रसार, सामाजिक सेवा, और आध्यात्मिक मूल्यों का संवर्धन करना है। यह सभा पूर्वी
भारत में तेरापंथ समाज के लिए एक सशक्त स्तंभ के रूप में कार्य कर रही है।

कोलकाता जैसे सांस्कृतिक नगर में स्थित यह सभा
नियमित रूप से धार्मिक प्रवचन, प्रेक्षा ध्यान, जीवन विज्ञान, अहिंसा यात्रा, एवं
सामाजिक सेवा कार्यक्रमों का आयोजन करती है। आचार्य श्री महाश्रमण जी
की शुभ
प्रेरणा
से सभा आध्यात्मिक साधना और समाज सेवा का संगम बन चुकी है।

कोलकाता की इस पुण्यभूमि को वह गौरव प्राप्त है
जहाँ दो बार तेरापंथ धर्मसंघ के आचार्य का चातुर्मास सम्पन्न हुआ। सन् *1957 में आचार्य
श्री तुलसी* का चातुर्मास कोलकाता में संपन्न हुआ था, जो कि उनके धार्मिक नेतृत्व की एक
ऐतिहासिक छवि बनकर उभरा। इसके 60 वर्षों बाद, सन् *2017 में आचार्य श्री महाश्रमण जी* का
चातुर्मास पुनः कोलकाता में हुआ, जो *अहिंसा यात्रा* के एक महत्वपूर्ण पड़ाव के रूप में
देखा गया।

सभा *श्रावक-श्राविकाओं* एवं युवा वर्ग को
जोड़कर उन्हें अनुशासन, सादगी, और आध्यात्मिक विकास की दिशा में मार्गदर्शित करती है। यह
सभा *अहिंसा, सत्य, और आत्मसंयम* जैसे मूल्यों के माध्यम से समाज में सकारात्मक ऊर्जा और
नैतिकता का संचार कर रही है।

संघ में शक्ति, सेवा मे समर्पण

संयम, सेवा और संस्कृति के माध्यम से एक जागरूक समाज का निर्माण

कोलकाता तेरापंथ सभा का उद्देश्य जैन तेरापंथ धर्मसंघ की मूल शिक्षाओं के अनुरूप संयम, सेवा और आध्यात्मिकता के माध्यम से समाज में नैतिक मूल्यों की स्थापना करना है। हम आचार्य श्री के दिशा-निर्देशन में सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों को संगठित कर, साधु-साध्वियों के चातुर्मास, ज्ञानशालाओं, अनुव्रत अभियानों और सेवा कार्यों के माध्यम से जनमानस में जैन दर्शन की गहराई और उपयोगिता को प्रसारित करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। हमारा प्रयास है कि युवा पीढ़ी को प्रेरणा, श्रद्धा और जागरूकता के माध्यम से समाज और धर्म की मुख्यधारा से जोड़कर एक सशक्त और मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण किया जा सके।

आवश्यक जानकारी

मत भेद भले हो, पर मन भेद ना हो - आचार्य तुलसी खुशहाल ज़िन्दगी के लिए मानवता से प्रेम करो - आचार्य महाप्रज्ञ अपनी आलोचना का जवाब जुबान से नहीं, अपने महत्वपूर्ण कार्यो से दो - आचार्य महाश्रमण

आयोजन

पिचले आयोजन

10

Mar

होलिकोत्सव 2025

  • डाॅ प्रकाश पारख
  • Date & Time : March 10, 2025 12:00 am

19

Jan

पिकनिक 2025

  • बिनोद संचेती
  • Date & Time : January 19, 2025 7:00 am

Presidential Message

आराध्य के श्रीचरणों में कोटि-कोटि वंदना | परम पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्रीचरणों में सहभक्ति वंदना | साध्वी प्रमुखा श्री व्रजेश्री जी के चरणों में वंदना | हमारा परम सौभाग्य है कि हमें जैन धर्म प्राप्त हुआ एवं तेरापंथ जैसा अनुशासित धर्मसंघ मिला | विलक्षण आचार्य श्री भिक्षु ने तेरापंथ धर्मसंघ की नींव रखी | उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा व दूरगामी सोच के द्वारा मर्यादाओं का निर्माण कर इसे मजबूत बनाया तथा इसे संगठन रूप दिया | पूर्ववर्ती सभी आचार्यों ने अपने पुरुषार्थ, बुद्धि कौशल व साधना के द्वारा इसको संचालित किया तथा इसे वटवृक्ष का रूप दिया | वर्तमान में महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपने त्याग, तप, आचरण व श्रम से इस धर्मसंघ का चहुँमुखी विकास कर रहे हैं | कोलकाता सभा महानगर की संघीय प्रतिनिधि संस्था है | परम पूज्य गणाधिपति गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी के मुखारविंद से प्राप्त आशीर्वाद व निर्देश से साध्वी श्री चांदकुमारी जी के चातुर्मासिक प्रवास के दौरान श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कोलकाता का सन 1986 में गठन हुआ | संस्थापक अध्यक्ष स्व. जवरीमल जी बैंगानी से लेकर श्री बुधमल लुंकड़ ने पूज्य प्रवरों के आशीर्वाद व अपने पुरुषार्थ के द्वारा संघ की सेवा करते हुए सभा की गरिमा को उत्तरोत्तर बढ़ाया है | मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस गरिमामयी सभा का अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है | मैं स्वयं के प्रति मंगलकामना करता हूँ कि देव-गुरु-धर्म के आशीर्वाद से मैं गुरुदेव के निर्देश की आराधना करते हुए धर्मसंघ की सेवा कर सकूँ | वर्तमान युग की मांग को देखते हुए हमने सोचा कि सभा की एक वेबसाइट बनाई जाए जहाँ सभा की संगठनात्मक जानकारी, इसकी गतिविधियाँ, धर्मसंघ की विभिन्न सूचनाएँ आदि की जानकारी कोलकाता के श्रावक-श्राविकाओं को ऑनलाइन उपलब्ध हो सके | इसको मूर्त रूप देने हेतु हमने सभा के सहमंत्री श्री गणेश बैद के नेतृत्व में यह कार्य प्रारंभ किया | मुझे प्रसन्नता है कि उन्होंने कुशलतापूर्वक इस कार्य को समयबद्ध पूर्ण किया है और आज महावीर जयंती के पावन अवसर पर हम इसका लोकार्पण कर पा रहे हैं | यह वेबसाइट समाज के लिए उपयोगी साबित होगी, ऐसा मेरा विश्वास है |

Ajay Kumar Bhansali

President

प्रेरणा श्लोक

शक्ति: विकास का माध्यम

अपनी शक्ति को पहचानो, उसकी रक्षा करो, उसका विकास करो और सही उपयोग करो | वह किसी के विनाश का साधन ना बने, किसी के विकास का माध्यम ही बने |

कोलकाता सभा की साधना में सहयोग करें और जुड़कर धर्म, सेवा और प्रेरणा का प्रसार करें।

वर्तमान विचार

न्यूज़लेटर सब्सक्राइब करें

हमसे जुड़े रहें, हर शुभ जानकारी के साथ

हमारे न्यूज़लेटर को सब्सक्राइब करें और जानें – आगामी आयोजनों की जानकारी, प्रेरणादायी संदेश, तथा कोलकाता सभा से जुड़ी ताज़ा ख़बरें सबसे पहले। अब जुड़ें – ज्ञान और प्रेरणा की यात्रा में हमारे साथ।.