Presidential Message

आराध्य के श्रीचरणों में कोटि-कोटि वंदना | परम पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के श्रीचरणों में सहभक्ति वंदना | साध्वी प्रमुखा श्री व्रजेश्री जी के चरणों में वंदना | हमारा परम सौभाग्य है कि हमें जैन धर्म प्राप्त हुआ एवं तेरापंथ जैसा अनुशासित धर्मसंघ मिला | विलक्षण आचार्य श्री भिक्षु ने तेरापंथ धर्मसंघ की नींव रखी | उन्होंने अपनी विलक्षण प्रतिभा व दूरगामी सोच के द्वारा मर्यादाओं का निर्माण कर इसे मजबूत बनाया तथा इसे संगठन रूप दिया | पूर्ववर्ती सभी आचार्यों ने अपने पुरुषार्थ, बुद्धि कौशल व साधना के द्वारा इसको संचालित किया तथा इसे वटवृक्ष का रूप दिया | वर्तमान में महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी अपने त्याग, तप, आचरण व श्रम से इस धर्मसंघ का चहुँमुखी विकास कर रहे हैं | कोलकाता सभा महानगर की संघीय प्रतिनिधि संस्था है | परम पूज्य गणाधिपति गुरुदेव आचार्य श्री तुलसी के मुखारविंद से प्राप्त आशीर्वाद व निर्देश से साध्वी श्री चांदकुमारी जी के चातुर्मासिक प्रवास के दौरान श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा कोलकाता का सन 1986 में गठन हुआ | संस्थापक अध्यक्ष स्व. जवरीमल जी बैंगानी से लेकर श्री बुधमल लुंकड़ ने पूज्य प्रवरों के आशीर्वाद व अपने पुरुषार्थ के द्वारा संघ की सेवा करते हुए सभा की गरिमा को उत्तरोत्तर बढ़ाया है | मेरा सौभाग्य है कि मुझे इस गरिमामयी सभा का अध्यक्ष के रूप में सेवा करने का सुअवसर प्राप्त हुआ है | मैं स्वयं के प्रति मंगलकामना करता हूँ कि देव-गुरु-धर्म के आशीर्वाद से मैं गुरुदेव के निर्देश की आराधना करते हुए धर्मसंघ की सेवा कर सकूँ | वर्तमान युग की मांग को देखते हुए हमने सोचा कि सभा की एक वेबसाइट बनाई जाए जहाँ सभा की संगठनात्मक जानकारी, इसकी गतिविधियाँ, धर्मसंघ की विभिन्न सूचनाएँ आदि की जानकारी कोलकाता के श्रावक-श्राविकाओं को ऑनलाइन उपलब्ध हो सके | इसको मूर्त रूप देने हेतु हमने सभा के सहमंत्री श्री गणेश बैद के नेतृत्व में यह कार्य प्रारंभ किया | मुझे प्रसन्नता है कि उन्होंने कुशलतापूर्वक इस कार्य को समयबद्ध पूर्ण किया है और आज महावीर जयंती के पावन अवसर पर हम इसका लोकार्पण कर पा रहे हैं | यह वेबसाइट समाज के लिए उपयोगी साबित होगी, ऐसा मेरा विश्वास है |

Ajay Kumar Bhansali

President